Haryana: भारतीय महिला हर फील्ड में अपना छाप छोड़ना जानती है। इस बात को सिद्ध किया है दादरी की इशिता ने। बता दें की एनडीए के जरिये देश की पहली पायलट बनीं चरखी दादरी जिले के गांव छपार निवासी इशिता सांगवान मंगलवार सुबह अपने पैतृक गांव पहुंचीं। वो सीधे गांव के बाबा जमुना दास मंदिर पहुंचीं और वहां मत्था टेक कर महंत से आशीर्वाद लिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों से मुलाकात की।
पायलट की आगामी ट्रेनिंग हैदराबाद में
इशिता सांगवान के पिता चरण सिंह सांगवान और मां अनीता सांगवान ने बताया कि पायलट की आगामी ट्रेनिंग हैदराबाद में होगी। वहीं, इशिता ने बताया कि अब प्रशिक्षण के बाद ही पता चलेगा कि अगली विंग कौन-सी मिलेगी। अभी यह तय नहीं है कि वो लड़ाकू जहाज उड़ाएगी, कार्गाें विमान या फिर हेलीकॉप्टर। पर इशिता के इस सफलता से पुरे राज्य को गर्व का पल देखने को मिला है। और लोग बेहद खुश भी नजर आ रहे है।
इशिता सांगवान ने अन्य बेटियों को एक संदेश दिया
इशिता सांगवान ने अन्य बेटियों को एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बेटियां बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और फिर पूरी शिद्दत से उसे पाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएं। फिर देखेंगी कि कुछ भी असंभव नहीं है। लक्ष्य प्राप्ति के बाद खुशी मिलती है और ताउम्र उसका फक्र रहता है। उन्होंने अपने संदेश में महिलाओं को हर फील्ड बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया।