Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में रविवार रात 'चैंपियंस ट्रॉफी' में टीम इंडिया की जीत का जश्न बवाल में बदल गया। भारत की जीत के बाद यहां दो गुटों में जमकर बवाल देखने को मिला। उपद्रवियों ने भारत की जीत का जश्न मना रहे जुलूस पर पथराव किया। जिससे इलाके में तनाव फैल गया। बता दें कि यह बड़ी घटना जामा मस्जिद के पास हुई। झड़प देखते ही देखते पथराव में बदल गई। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और दुकानों और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में ग्रामीण पुलिस बल तैनात है।
जीत का जश्न मना रहे जुलूस पर पथराव
दरअसल, ICC चैंपियन ट्रॉफी की जीत के बाद इंदौर के महू में जामा मस्जिद के पास दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। भारत की जीत का जश्न मना रहे जुलूस पर पथराव किया गया। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और अब तक दो वाहनों और चार दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने भारी बल तैनात कर दिया है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।
भारत बना Champion
Champions Trophy 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैच को चार विकेट रहते अपने नाम कर लिया।