India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में भारत सरकार ने साइबर अटैक को लेकर भी सुचना जारी की है। केंद्र सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक स्पेशल एडवाइजरी जारी कर फाइनेंशियल और क्रिटिकल सेक्टर को साइबर सुरक्षा को अधिक मजबूत करने की सलाह दी है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अब इंटरनेट के जरिए भारतीय नागरिकों पर साइबर अटैक करने की तैयारी में है।
साइबर हमलें की साजिश रच रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान भारतीय नागरिकों को टारगेट करने के लिए अंजान नंबरों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- WhatsApp, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक के जरिए साइबर हमलें की साजिश रच रहा है। पाकिस्तान स्थित साइबर क्रिमिनल्स भारतीयों को 'Dance of the Hillary' नाम के फनी वीडियो के लिंक या फाइल भेज सकता है, जिसे भूलकर भी ओपन न करें। क्योंकि इसके जरिए वह आपके स्मार्टफोन, पीसी या लैपटॉप को भी हैक कर सकता है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है।
फोन में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें
साइबर हमलें से बचने के लिए सबसे पहले सतर्क रहें और अपने फोन में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। साथ ही फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें। व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंजान नंबर से आने वाले संदिग्ध लिंक्स और अटैमेंट्स फाइल को ओपन करने से बचें। इसके अलावा, अपने फोन में स्ट्रॉग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। आखिरी में सबसे जरूरी बात कोई भी ऐप डाउनलोड को करते समय बेहद सावधानी बरतें।