India-Pak Tension : भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान के सभी हमले को नाकाम कर दिया है। और ये साबित कर दिया है की भारतीय सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं में से एक है। बता दें की पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर गुरुवार की रात 50 से ज्यादा ड्रोन भेजने का प्रयास किया। भारतीय सेना करारा प्रहार कर पलटवार किया। आर्मी ने L-70 गन, Zu-23mm, शिल्का सिस्टम और अन्य एडवांस एंटी-ड्रोन तकनीक से पाकिस्तान के ड्रोन ध्वस्त कर दिए। सेना ने कहा कि देश की हिफाजत में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
भारतीय सेना ने X पर दी जानकारी
INDIAN ARMY ने 'X' पर जानकारी देते हुए कहा- पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 09 मई की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।
भारत ने किया पलटवार
पाकिस्तान ने गुरुवार की रात नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन भेजने के कोशिश की। उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक गिराया। इस कार्रवाई में L-70 गन, Zu-23 मिमी गन, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया।