India Pak Ceasefire: भारतीय सेना द्वारा बड़ा बयान जारी किया गया है। जिसमे भारतीय सेना ने कहा है की ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। IAF ने कहा कि हमने इस ऑपरेशन के लक्ष्य को पूरा किया है और इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी। बता दें की युद्धविराम के बाद भी पाकिस्तान द्वारा कल रात सीजफायर का उल्लंघन किया गया। जिसके बाद भारत के तरफ से भी मुहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तान द्वारा जम्मू- कश्मीर से लेकर कई इलाकों में ड्रोन हमला किया गया जिसको भारतीय सेना ने निष्क्रिय कर दिया।
आधी रात के बाद स्थिति सामान्य
आधी रात के बाद स्थिति सामान्य देखी जा रही है। पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने पर एक बार से स्थिति विवादित होते हुई दिख रही थी। वहीं आधी रात के बाद पाकिस्तान द्वारा हमला बंद कर दिया गया। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की सेना और पीएम मोदी ने जवाब दिया है। कुछ लोग हैं जो वैसा कहते रहेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री देश की सेवा करते रहेंगे।
कपिल सिब्बल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते पर सीनियर वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ है। उन्होंने कहा कि अभी की स्थिति के हिसाब से जल्द संसद का सत्र बुलाना चाहिए। कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी पहलगाम क्यों नहीं गए, इस पर भी सवाल उठता है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द ही ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए पीएम को सारे सवालों का जवाब देना चाहिए।