Operation Sindoor: भारतीय सेना ने एक बार फिर से बौखलाते पाकिस्तानी सेना को मुहतोड़ जवाब देने का काम किया है। बता दें की भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से हुई है। और जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया है।
पंजाब में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है। बताया जा रहा है की पाकिस्तान से सटे हुए इलाकों में तनाव का माहौल है। जिसको लेकर सघन जांच भी पुलिस कर रही है। और राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम है। जिसको देखते हुए सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया है।
पाकिस्तान में डर का माहौल
बता दें की पाकिस्तान में लगातार धमाकों से डर का माहौल है। भारतीय सेना भी लगातार पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर BLA ने भी पाकिस्तान के 14 सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया है। जिससे पाकिस्तान में लोग डरे- सहमे हुए है। पाकिस्तान के समाचार चैनलों में भी लगातार धमाके की खबरें सामने आ रही है। जिससे पाकिस्तान की हालत भीगी बिल्ली जैसी हो गयी है।