Jammu Kashmir heavy rain: जम्मू कश्मीर में बारिश का कहर देखने को मिला जिससे कई घर तबाह हो गए। बता दें की जम्मू कश्मीर के रामवन में 20 अप्रैल को मौत की बारिश देखने को मिली जिससे कई घर बह गए। 3 लोगों की मौत हो गई। और साथ ही साथ सड़कों पर कई वाहन बह फसें हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा नेशनल हाइवे को भी बंद कर दिया गया है। भारी तबाही से लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। और रेस्क्यू भी जारी है।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है
लैंडस्लाइड के कुछ वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पहाड़ का मलबा सड़कों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है। एक वीडियो में तीन-चार टैंकर और कुछ अन्य गाड़ियां मलबे में पूरी तरह दबी हुई दिख रही हैं। इसके अलावा होटल और घर भी मलबे से प्रभावित दिख रहे हैं। इसके साथ ही आफत के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी बंद है। अधिकारियों ने मौसम साफ होने के बाद ही हाईवे पर सफर करने की अपील की है।
पुलिस ने लोगों को निकाला
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धरमकुंड में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी के पास एक नाले का पानी गांव में घुस गया। बाढ़ से 10 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए। 25-30 घरों को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा है। धरमकुंड पुलिस ने इलाके में फंसे 90-100 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। 24 घंटों से लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रामबन जिले के सेरी बागना में रविवार (20 अप्रैल) सुबह अचानक बादल फट गए। बाढ़ आ गई। पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया। कई मकान जमींदोज हो गए। तेज बहाव में कई घर बह गए। बनिहाल में लैंडस्लाइड भी हुआ है।