Himachal Weather : नवंबर का अंत होने को है और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरु हो गया है जिससे ठंड बढ़ने के पूरे- पूरे आसार हैं। वहीं बीते दिन प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में 30 नवंबर यानी गुरुवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से कहा गया है कि राज्य में दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जबकि इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मेटीरियोलॉजिकल सेंटर की ओर से कहा गया है कि 30 नवंबर को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंधी, बारिश, बर्फबारी के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला के काजा और ताबो में ताजा बर्फबरी दर्ज की गई है। यहां पर हर तरफ इतनी बर्फबारी हुई की चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 10.2, कांगड़ा में 10.1, मनाली में 4.4, पांवटा साहिब में 14.0, डलहौजी में 8.4, कुफरी में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।