Shimla Amritsar Flight : शिमला और अमृतसर के बीच विधिवत रूप से एलायंस एयर की उड़ान शुरु हो गई है, जिसके बाद शिमला से अमृतसर पहुंचने में सिर्फ एक घंटे का समय लगेगा। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने शिमला से अमृतसर जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने इस फ्लाइट की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।
इस सेवा के शुरु होने से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। बता दें कि इस सेवा के शुरू होने के बाद सड़क से लगभग सात घंटे में तय होने वाला सफर अब मात्र एक घंटे में हो जाएगा।
बता दें कि पहले दिन एटीआर-42 श्रेणी के 48 सीटर विमान में 15 यात्री शिमला से अमृतसर गए। इस हवाई यात्रा का किराया प्रति यात्री रियायती दर पर किराया 1990 रुपये और जीएसटी मिलाकर 2400 रुपये चुकाना पड़ेगा। गौरतलब है कि इस सेवा के शुरु होने से दोनों राज्यों के पर्यटन को पंख लगेंगे।