Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के लहौल-स्पीति जिले में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ठंड़ ने दस्तक दे दी है। सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह लहौल- स्पीति में भारी बर्फबारी दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी ने जिले के काजा और ताबो शहरों को सफेद चादर ने ढक लिया है। दूसरी ओर प्रदेश के ही अन्य जिले किन्नोर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखी गई। इस बर्फबारी से प्रदेश भर में तापमान में कमी पाई गई है।
शिमला मौसम विभाग केंद्र ने जानकारी दी है कि, हाल ही में उत्पन्न हुए ताजा पश्चिम विक्षोभ के कारण 1 दिसंबर को राज्य में भारी बर्फबारी और बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि 2 दिसंबर को राज्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने शिमला (Shimla) का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, कल्पा का 1.2 डिग्री, धर्मशाला (Dharmashala) का 10.2 डिग्री, ऊना का 8 डिग्री दर्ज किया। दूसरी ओर ऊना (Una) में 8.0 डिग्री दर्ज किया गया।
साथ ही बढ़ती ठंड़ के चलते प्रत्येक वर्ष इस वर्ष भी मनाली-लेह हाइवे को बंद कर दिया गया है। अब लेह मनाली हाइवे 6 माह बाद मई-जून के महीने में खुलेगा।