हिमाचल सरकार की वन मित्र योजना के तहत प्रदेश के युवाओं के पास वन मित्र बनने का सुनहरा मौका है। वन विभाग में वन मित्र बनने के आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होंगी वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। सीमावर्ती और जनजातीय क्षेत्रों में आवेदन की अंतिम तारीख 15 जनवरी है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन वन विभाग की वेबसाइट और परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
वन विभाग में वन मित्र बनने के लिए उम्मीदवार को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना जरूरी है। साथ ही वन मित्र का मुकाय काम वनो की रक्षा करना, नर्सरी की देखभाल करना इत्यादि शामिल है। वन मित्र बनने के लिए 12 और हिमाचली बोनाफाइड होना आवश्यक है। इसके अलावा ड्यूटी 6 घंटे की होगी और मासिक वेतन 10,000 हजार होगा। वहीं आवेदन के बाद वन मित्रों का फिजीकल टेस्ट होगा जिसके बाद चयन प्रक्रिया पूरी होगी।