शुक्रवार को कुल्लू के दलाश-लूहरी मार्ग पर एक जीप हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तौड़ दिया, वहीं गाड़ी में सवार अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना के समय जीप में कुल 4 लोग सवार थे और सभी जीप में बैठकर अपने गांव सोईधार जा रहे थे।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शाम के 6.30 बजे दलाश से करीब 8 किलोमीटर पहले जीप अपना नियंत्रण खोकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज रामपुर के खनेरी अस्पताल मे जारी है।
वहीं पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए केस दर्ज कर लिया है। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय दलीप कुमार निवासी सोईधार और 68 वर्षीय शेर सिंह निवासी सोईधार के रूप मे हुई है। वहीं घायलों की पहचान शाउणु राम और शीतल कुमार के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।