Himachal Weather:हिमाचल प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में विभाग ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की है। लगातार हो रही बारिश से शिमला में चमियाना अस्पताल जाने वाली सड़क मलबा गिरने से बंद हो गई है। वहीं, भट्टाकुफर में भी गाड़ियों पर पत्थर गिरे हैं। इसके साथ ही संजौली वार्ड के बॉथवेल इलाके में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से एक मकान पर मलबा गिर गया है। इसके चलते इस घर में रह रहे मां बेटी अंदर फंस गए हैं। मेयर पार्षद समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्य में अचानक आई बाढ़
हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्य में अचानक आई बाढ़ और भारी बारिश पर कहा कि शिमला, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश हुई है, जिसका कुछ असर कुल्लू क्षेत्र में भी पड़ा है। अचानक आई बाढ़ से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। धर्मशाला (कांगड़ा जिला) में एक बिजली परियोजना स्थल पर नौ लोग अचानक आई बाढ़ में फंस गए, आठ बह गए और एक बच गया। अब तक छह शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें से एक की आज पहचान हुई है। कई क्षेत्रों में सड़क संपर्क, पेयजल योजनाएं और बिजली लाइनें भी प्रभावित हुई हैं। सड़क संपर्क, बिजली और जल व्यवस्था को बहाल करने के प्रयास जारी हैं। सोमवार को एक समीक्षा बैठक निर्धारित की गई है, जिसमें राजस्व और आपदा प्रबंधन, पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी शामिल होंगे, जो स्थिति का आकलन करेंगे और आगे की कार्रवाई की योजना बनाएंगे।
पहाड़ से मलबा गिरने से डेढ़ घंटा वाहनों की आवाजाही बंद
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ में फिर पहाड़ से मलबा गिरने से डेढ़ घंटा वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जाम लगने के बाद लोग सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। जेसीबी पहुंचने के बाद सड़क की एक लेने से मलबा हटाकर सुचारु किया। बताया जा रहा है कि करीब सुबह 6:45 पर चक्कीमोड़ में पहाड़ी से अचानक बारिश के साथ मलबा आ गया। इसके बाद आवाजाही पूर्ण रूप से रुक गई। सड़क पर हालात काफी खराब है। पहली बारिश में भारी मात्रा में मलबा जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं अन्य जगहों पर भी पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। जेसीबी आने के बाद करीब 8:10 पर सड़क की एक लेन चलाई गई है।