Haryana Weather: हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कोहराम देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में ठंड ने दुबारा से दस्तक दे दी है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हुई है जिसके कारण एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा तक ठंड में इजाफा हो गया है। कई दिनों से हरियाणा वालों को ठंड से राहत थी वहीं कहीं कहीं अच्छी खासी धूप भी खिल रही थी। लेकिन अचानक से इन राज्यों में शीतलहर का दौर जारी हो गया। शीतलहर की वजह से दिल्ली-हरियाणा के मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है और सुबह और शाम के वक्त ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों में ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है।
छाएगा कोहरा
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 7 फरवरी को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना भी है। लेकिन मौसम विभाग का ये भी कहना है कि , दिन में धूप भी खिली रहेगी । अगर बात करें 8 और 9 फरवरी की तो इन दिनों तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने इस बात की संभावना जताई है कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में फिर दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण भी मैदानी इलाकों में ठंड ने दुबारा से दस्तक दे दी है।
जाने हरियाणा का हाल
हाल के कुछ दिनों में ही हरियाणा के तापमान में बढ़ोतरी हुई थी। वहीं लोगों को भी ठंड से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर से हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। अगर बात किन 9 से 11 फरवरी तक की तो इन दिनों हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। केवल हरियाणा ही नहीं बालों पंजाब में भी बारिश के आसार हैं । वहीं 9 और 10 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना है।
IMD के मुताबिक 8 फरवरी तक कम बारिश की भविष्यवाणी की है, लेकिन कोहरे के स्तर में वृद्धि की उम्मीद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, IMD ने हरियाणा और पंजाब के लिए भी बारिश की चेतावनी जारी की है। अरब सागर की हवाओं के कारण 3 फरवरी को मौसम में बदलाव शुरू हो गया। एक बार फिर से हरियाणा वालों की रजाई और गर्म कपड़े निकालने की जरूरत पड़ गई है।