Haryana Nikay Chunav Results 2025: हरियाणा निकाय चुनाव खत्म हो चुके हैं। और अब बारी है परिणाम की आखिर इस साल निकाय चुनाव में कौन बाजी मारेगा किसके सर पर जीत का ताज सजेगा। इसपर सबकी नजरें बनी हुई हैं। क्यूंकि सभी पार्टियों का दावा है की इस साल उनका प्रदर्शन बेहतर है और जीत का ताज उनपर ही सजेगा। ऐसे में हरियाणा निकाय चुनाव में हुए मतदान प्रतिशत को देखें तो जनता भी इस साल पूरी तरीके से तैयार है।
हरियाणा निकाय चुनाव में ये है मत प्रतिशत
हरियाणा के थानेसर में मत प्रतिशत लगभग 51.4% दर्ज किया गया है। जिससे यह साफ हो गया है की जनता भी इस साल तैयार बैठी है। थानेसर में इस साल पिछले चुनावों के मतप्रतिशत को देखें तो बढ़ता हुआ दिख रहा है। जिसमे हरियाणा के महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। और साथ ही मतदान को लेकर पुरुषों ने भी जमकर अपनी मौजूदगी दिखाई है। जो की इस साल बेहतर प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
इन जगहों पर सबसे कम मतदान
गुरुग्राम में 41.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जिले के फर्रुखनगर में लगभग 77 प्रतिशत मतदान हुआ. मानेसर में 67 प्रतिशत और सोहना में 35.9 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा फतेहाबाद के जाखल मंडी में 85.2 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम सोनीपत में 29 प्रतिशत मतदान हुआ। अगर इस साल भी इन जगहों के मत प्रतिशत को देखें तो पिछले साल के मुकाबले कम है।