हरियाणा के फतेहाबाद शहर में रातिया रोड़ पर टोहना से फतेहाबाद आ रही यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट बस में आग लग गई । बस में आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकला गया। चूंकि यह प्राइवेट बस यात्रियों से खचाखच भरी थी जिस कारण कई यात्रियों का सामान बस में ही छूट गया। जिस कारण उनका समान बस के साथ ही जलकर खाक हो गया। इतना ही नहीं बस में कई मजदूर भी सफर कर रहे थे। जो मेहनत मजदूरी करके वापस लौटे थे और उन्हें बिहार जाना था। आग लगने से मचे हड़कंप के चलते बैग में भरी उनकी नगदी भी जलकर खाक हो गई।
बता दें कि घटना से पहले शूरूआत में इंजन से धुंआ निकलना शुरू हुआ, जिसके कुछ समय बाद बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के समय बस में करीब 80-100 के बीच लोग बस में सवार थे। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहंची जिसके बाद 20 मिनट में आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के कर्मचारी सतबीर ने बताया कि बस में फायर एक्शटिगग्शिवर मौजूद नहीं था, यदि बस में यह यंत्र मौजूद होता तो आग पर समय से पहले काबू पाया जा सकता था।
प्रदेश में रोडवेज की हड़ताल की वजह से लोगों को इन प्राइवेट बसों की ओर रूख करना पड़ रहा है। जिस कारण सभी निजी बसें पूरी तरह से खचाखच भर के चल रही हैं।