Haryana Politics News : हरियाणा राजनीति में बीजेपी और जेजेपी को लेकर एक बार फिर से रार देखने को मिल रही है। हिसार बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी से गठबंधन को लेकर एक बार फिर से तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा गठबंधन से जितना जल्दी पीछा छुड़ा लेगी, उतना ही अच्छा है। भाजपा को गठबंधन की जरूरत नहीं है, वह अकेले अपने दम पर प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ सकती है और जीत भी हासिल करेगी।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए, इस तरह के बयानों से हरियाणा में सियासत गर्म हो गई है।
बीजेपी सांसद वीरवार को गांव बुआना में पंडित शिव नारायण शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाइक यात्रा के साथ पहुंचे थे। जींद में होने वाली दो अक्तूबर की मेरी आवाज सुनो रैली का निमंत्रण देने के लिए यहां बाइक रैली निकाली जा रही है।
मेरी आवाज सुनो रैली
भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह जींद में 2 अक्टूबर को एकलव्य स्टेडियम में मेरी आवाज सुनो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह व उनके साथियों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में सांसद बृजेंद्र सिंह बाइक से गांव-गांव घूम लोगों से बातचीत कर रहे हैं। वहीं गुरुवार सुबह शहीद भगत सिंह को नमन करने के बाद उचाना गांव पहुंचे जहां उन्होंने जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। अब तक बृजेंद्र सिंह जींद, कैथल के अलावा हिसार जिले के कई गांवों में पहुंचे हैं।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि जींद में होने वाला कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीति कार्यक्रम है। प्रदेश के कोने-कोने से बीरेंद्र सिंह के साथी इस कार्यक्रम में आएंगे। कार्यक्रम में आने वाले विशेषज्ञ विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। जो लोगों की आवाज होगी वो जींद की धरती से पूरे प्रदेश में सुनाई देंगी। बिना झंडे, पार्टी के होने वाले इस कार्यक्रम में आने वाले युवा, महिलाएं, ग्रामीण, किसान तिरंगा झंडा लेकर पहुंचेंगे।