Haryana Assembly Election 2024: इस वोटिंग में शामिल होने के लिए पहले से ही इन मतदाताओं ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास आवेदन दिए थे। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव देने पर 85 वर्ष से अधिक आयु के 9596 और 2600 दिव्यांग वोटरों को होम वोटिंग की सुविधा मिल रही है।
प्रदेश में बने 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र
विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 144 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और 115 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिसे पूरी तरह से महिला द्वारा संचालित करने हेतु बनाएं गए हैं। इसके अलावा, 114 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारियों और 87 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे।
वोटिंग के दौरान रिजवर्ड EVM सहित कुल 27,866 EVM का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही, 24,719 कंट्रोल यूनिट और 26,774 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही वीवीपैट में वोटर्स अपने दिए गए वोट को देख सकते हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। ऐसे में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियों की तैनाती की जा चुकी है। साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड की 500 टीमें और 461 स्टेट सर्विलांस टीमों की भी तैनाती की गई है।