Baghpat Honour Killing: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती की परिवार ने हत्या कर दी। इसके बाद लाश को जला दिया। परिवार ने युवती की अस्थियां भी विसर्जित कर दीं। प्रेमी ने जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो खुलासा हुआ। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक का भाई और फुफेरी बहन फरार हैं। वो भी हत्याकांड में शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रात में ही शव को यमुना किनारे ले जाकर जला दिया
बता दें की परिवार वालों ने युवती के हत्या के बाद रात में ही शव को यमुना किनारे ले जाकर जला दिया। फिर अस्थियां और राख यमुना में विसर्जित कर दीं। बुधवार की सुबह प्रेमी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शिवानी के पिता संजीव और मां बबीता को गिरफ्तार कर मामले की जांच की, तो पूरा मामला खुलता चला गया। लुहारी गांव निवासी अंकित प्रजापति ने बताया कि पड़ोस की शिवानी कश्यप के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों पिछले डेढ़ साल से शादी करना चाहते थे। कुछ दिन पहले शिवानी के परिजनों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया तो उन्होंने शिवानी का घर से निकलना बंद कर दिया।
प्रेमी अंकित को अपनी हत्या होने का डर सताने लगा
बड़ौत के लुहारी गांव में शिवानी की हत्या के बाद उसके प्रेमी अंकित को अपनी हत्या होने का डर सताने लगा है। अंकित ने बुधवार शाम को अपना वीडियो जारी कर खतरा जताया। अंकित ने बताया कि शिवानी के परिवार वाले उसकी भी हत्या कर सकते हैं। अगर उसके साथ कोई घटना होती है तो इसके जिम्मेदार शिवानी के परिवार वाले होंगे। अंकित ने बताया कि कई साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शिवानी को अपनी हत्या होने का खतरा सताने लगा था, इसके लिए शिवानी ने पहले बताया भी था।