Snowfall Prediction: दिसंबर आने के साथ ही देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। शिमला में भी अब बर्फबारी का इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि रविवार शाम को यहां सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इस दौरान शिमला के आसपास की जगह जैसे कुफरी और नारकंडा में भी बर्फबारी देखने को मिली है। इस बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जानिए अब तक देशभर में कहां-कहां पर बर्फबारी हुई है।
दिसंबर की शुरुआत में बर्फबारी
रविवार शाम को शिमला में बर्फबारी हुई, जिसपर मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिमला और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है और शिमला शहर में यह इस मौसम की पहली बर्फबारी है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि शिमला में बर्फबारी लगातार नहीं होगी, क्योंकि शहर का अभी भी न्यूनतम तापमान ज्यादा है। बर्फबारी को लेकर वहां के निवासियों का कहना है कि यह पहली बार है कि हमने दिसंबर की शुरुआत में बर्फबारी देखी है।
कितना गिरा तापमान?
शिमला में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है। बर्फबारी के दौरान तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया। हालांकि 4 दिसंबर के बाद से ही ऊंचाई वाले इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक कम हुआ है। इसके अलावा अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में न्यूनतम तापमान ताबो में -13.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान ऊना में 25 डिग्री सेल्सियस रहा है।