India Vs Pakistan Ceasefire : पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात देखे जा रहे थे। वहीं अब 80 घंटे से अधिक समय के संघर्ष के बाद शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की सहमति बनी। पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर को तोड़ा गया। इसपर भारतीय सेना ने भी मुहतोड़ जवाब दिया। बता दें की इसपर विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के द्वारा पाकिस्तान को चेतावनी भी दी गयी। वहीं, आज दोनों देशों के बीच ढाई बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस की वार्ता होगी।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ शामिल होंगे
दोपहर ढाई बजे तीनों सेनाओं के डीजीएमओ मीडिया को ब्रीफ करेंगे। उससे पहले दोपहर 12 बजे भारत पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बैठक होगी, जिसकी जानकारी ब्रीफिंग में दी जा सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे डीजीएमओ स्तर की बातचीत होनी है। इस बैठक में भारत की तरफ से डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान की तरफ से उनके डीजीएमओ शामिल होंगे। डीजीएमओ के बीच यह दूसरी बैठक हो रही है।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जब पीएम मोदी से बात की थी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर मध्यस्थता के प्रस्ताव के संदर्भ में सूत्रों ने कहा कि इसका जमीनी सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जब पीएम मोदी से बात की थी, तभी पीएम ने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यही कारण है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ को संघर्ष विराम के लिए अपने भारतीय डीजीएमओ से अनुरोध करना पड़ा। इसके बाद ही सहमति बनी।