Delhi weather: दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर देखने को मिला है। बता दें की को तेज बारिश से द्वारका के खरखरी नहर गांव में मकान पर पेड़ गिर गया। नीचे दबने से महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। महिला का पति घायल है। जानकारी के अनुसार भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवा और बारिश से कच्चे मकानों, पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। बिजली और संचार लाइनों के बाधित होने की आशंका है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें। खुले में न निकलें। मौसम विभाग ने किसानों से कहा कि वे खराब मौसम में कृषि कार्य न करें।
मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा-आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर कुछ मात्रा में पानी रुका हुआ है। सुबह 5:30 बजे से ही मैं कई जगहों पर गया और स्थिति का जायजा लिया। मिंटो ब्रिज जाकर देखा तो चारों पंप काम कर रहे थे और ऑपरेटर भी अलर्ट था। एक पाइप फट गई थी, जिसे मैंने ठीक करने को कहा है। मानसून को देखते हुए PWD, MCD, DJB, NDMC, IFC द्वारा नालों की सफाई लगातार की जा रही है।