UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खुद को CBI अधिकारी बन एक ठग ने छात्रा को झांसे में ले लिया, और उससे 62 हजार रुपए ठग लिए। बता दें की ठग ने छात्रा को निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 62 हजार की ठगी कर ली। पीड़िता ने ठगी की शिकायत भी दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है की ठग ने उस पर बची रकम भी भेजने का दबाव बनाने लगा। उसने जब कॉल काट दी तो आरोपी नंबर बदल-बदल कर उसे कॉल करने लगा।
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक
थक हार कर छात्रा ने यह बात घरवालों को बताई तब उसे अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई। छात्रा ने बताया कि जिस कोड पर उसने रकम भेजी थी वह किसी चंद्रभान सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड था। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक, जिन नंबरों से छात्रा को कॉल की गई उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है और आरोपी की तालाश जारी है।
पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस ने घटना के विषय में लोगों को चेताया भी है की कोई भी ऐसा काम जो साइबर से जुड़ा हुआ है। तो ध्यान से करें जिससे की आपको कोई नुकसान न उठाना पड़े। वही स्थानीय पुलिस का कहना है की वो समय - समय पर वो साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक भी करते रहते है। और इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने कहा की घटना को लेकर छान- बीन जारी है