Haryana News: सीएम नायब सैनी ने हरियाणा बोर्ड के टाॅपर्स से बात की। बता दें की सीएम नायब सैनी ने कॉमर्स संकाय से प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाले कैथल से अर्पनदीप सिंह, आर्ट संकाय की टॉपर जींद की सरोज और विज्ञान संकाय के टॉपर भिवानी के नमन से बात की और तीनों को उनकी शानदार उपलब्धि और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
शिक्षा मंत्री ने भी दी शुभकामनाएं
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि तीनों संकायों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सम्मानित करवाया जाएगा। विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी। मंत्री ने बताया कि वाणिज्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यो माजरा कैथल के अर्पनदीप सिंह ने 500 में 495 अंक प्राप्त किए। डीएल मॉडल स्कूल नरवाना रोड, जींद की सरोज ने आर्ट में 500/494 अंक और नॉन मेडिकल में पीएस नवयुक्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तोशाम भिवानी के नमन वर्मा ने 500/493 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया
है।
नमन वर्मा ने प्रदेश भर में पांचवां स्थान हासिल किया
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में पीएस नवयुग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र नमन वर्मा ने प्रदेश भर में पांचवां स्थान हासिल किया है। नमन वर्मा इंजीनियर बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए उन्होंने किसी तरह की अलग से तैयारी नहीं की। नमन वर्मा इस सफलता के लिए स्कूल प्रबंधन व स्टाफ, परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अपनी मौसी कुसुम को श्रेय देते हैं।