CM Nayab Saini: मुख्यमंत्री नायब सैनी दादरी पहुचें। जहां उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम 1.0 मुहिम के तहत प्रदेश में 1.60 लाख पौधे लगाए गए हैं जबकि इस बार 1.82 लाख पौधे मां के नाम से रोपित किए जाएंगे। बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम मुहिम के दूसरे चरण का हरियाणा में वीरवार से आगाज हो गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह की मौजूदगी में चरखी दादरी से अभियान का आगाज किया। आयोजन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री इलेक्ट्रीक कार में सवार होकर दादरी पहुंचे।
अभियान की थीम प्लास्टिक मुक्त रहेगी- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार अभियान की थीम प्लास्टिक मुक्त रहेगी और प्रदेश सरकार जल, वायु और मिट्टी के प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने चरखी दादरी में 5 इलेक्ट्रोनिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आयोजन को संबोधित करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के सभी परिवहन डिपो में वर्ष 2026 तक 450 नई इलेक्ट्रोनिक बसें शामिल की जाएंगी।
मांगलिक अवसरों पर कार्ड न छपवाने की अपील
आयोजन में पहुंचे पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंच के जरिये लोगों से शादी या मांगलिक अवसरों पर कार्ड न छपवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई करके कार्ड तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटा व बेटी की शादी में शगुन तक का कार्ड नहीं छपवाया और फिर भी हजारों मेहमानों ने कार्यक्रम में शिरकत की।