Nainital News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे। बता दें की मुख्यमंत्री दोपहर डेढ़ बजे हल्द्वानी से वापस देहरादून को रवाना हो जाएंगे। सीएम सुबह नैनीताल से रवाना होकर 9:45 बजे एफटीआई हैलीपेड पहुंचेंगे। वहां से वह 10:05 बजे नैनीताल रोड स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर पहुंचेंगे।जहां पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे।
योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
वहीं वो मंदिर में नवनिर्मित मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और मंदिर परिसर में कराए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 10:35 बजे वह कालू सिद्ध मंदिर से रवाना होकर हल्दूचौड़ के गंगापुर कबड्वाल स्थित नगर निगम की गोशाला पहुंचेंगे। वहां वह गोपूजन करने के साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है।
हैलीपेड से देहरादून को रवाना हो जाएंगे
दोपहर 12:40 बजे सीएम धामी गंगापुर कबड्वाल से रवाना होकर एपीएस स्कूल लामाचौड़ जाएंगे। दोपहर 1:15 बजे से 1:45 बजे तक का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा। उसके बाद वह 1:45 बजे एमआईईटी कुमाऊं नर्सिंग कॉलेज स्थित हैलीपेड से देहरादून को रवाना हो जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।