CM Manohar Lal: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अमृतसर जाएंगे। इस बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान बैठक में सीएम पड़ोसी राज्यों से पानी के बंटवारे और चंडीगढ़ में अलग विधानसभा के लिए जमीन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएंगे।
सीएम SYL नहर का निर्माण और पंजाब विश्वविद्यालय से हरियाणा के कॉलेजों को संबंधित करने के विषय पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के द्वारा आई पारदर्शिता के विषय में भी अवगत कराया जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की आज 31वीं बैठक है जिसके लिए उत्तरी भारत के राज्यों के सीएम अमृतसर पहुंच रहे हैं। यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है जिसमें सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल/प्रशासक शामिल होंगे। यहां उत्तरी भारत के राज्यों के मुख्यमंत्रियों व वरिष्ठ मंत्रियों के साथ ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगा। इसमें उन मुद्दों पर भी बातचीत होगी, जिससे पड़ोसी राज्यों से द्वेष बढ़ रहा है।
वहीं इस बैठक में पंजाब के सीए भगवंत मान भी पहुंच रहे है। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा कि एक ही राजधानी है, ऐसे में चंडीगढ सिर्फ पंजाब की राजधानी हो और हरियाणा की नई राजधानी उनके राज्य में ही बनाई जाए।इसके अलावा पंजाब-हरियाणा के बीच पानी, पंजाब यूनिवर्सिटी की हरियाणा कॉलेजों के साथ एफिलिएशन जैसे मुद्दों पर भी बात होने की पूरी संभवना है।