Haryana News : हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है, वहीं BJP का कार्यक्रम भी जारी हो गया है। सीएम मनोहर लाल इस कार्यक्रम का आगाज फरीदाबाद से करेंगे।
मनोहर लाल, मुख्यमंत्री- फरीदाबाद
नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष- पानीपत
जेपी दलाल, कृषि मंत्री- भिवानी जिले में रहेंगे मौजूद
रणजीत सिंह चौटाला, बिजली मंत्री- सिरसा में
राव इंद्रजीत केंद्रीय राज्यमंत्री - गुरुग्राम
बनवारी लाल, सहकारिता मंत्री - रेवाड़ी
कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्यमंत्री- पलवल
अनिल विज, गृह मंत्री- अंबाला
कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री- कैथल
डॉ. कमल गुप्ता, स्थानीय निकाय मंत्री- हिसार
बता दें कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखंड से शुरू की गई, जो अब 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' 30 नवंबर से हरियाणा में शुरू होने जा रही है। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही है। इस यात्रा का उद्येश्य है कि इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस यात्रा से जोड़ा जाएगा।
वहीं इसकी खास बात है कि इसके लिए जिला स्तर पर मंत्रियों की ड्यूटियां लगाई गई है। हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन में संभावित बिखराव की खबरों के बीच नई बात यह होगी कि इस यात्रा में न केवल मुख्यमंत्री और भाजपा के मंत्री दिखाई देंगे, बल्कि सहयोगी पार्टी जजपा तथा निर्दलीय कोटे के मंत्री भी यात्रा में शामिल हो रहे हैं।