Vimal Negi Case: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। बता दें की अब केस की जिम्मेदारी दिल्ली से शिमला पहुंचे सीबीआई के डीआईजी ने अपने हाथ में ले ली है। केस की जांच को लेकर और निगरानी के लिए डीआईजी रविवार को शिमला पहुंचे। इससे पहले सीबीआई के एसपी जयपाल शनिवार को पहुंच गए थे। रविवार को सीबीआई के दो अधिकारी एसपी कार्यालय पहुंचे और जांच का पूरा रिकाॅर्ड देखा। कुछ दस्तावेज भी लिए, लेकिन सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की ओर से की गई जांच के हर पन्ने पर एसआईटी के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर जरूरी हैं।
पुलिस ने सीबीआई से एक-दो दिन का समय मांगा
अभी तक डीएसपी समेत चार सदस्यीय टीम मामले से जुड़े रिकाॅर्ड जुटा रही थी, लेकिन अब सीबीआई के छह अधिकारी व कर्मचारी जांच में जुट गए हैं। सीबीआई टीम ने ग्रैंड होटल में बेस कैंप बनाया है। सीबीआई की टीम अब पुलिस मुख्यालय के गेस्ट हाउस को छोड़कर ग्रैंड होटल में ही ठहरेगी। अभी सीबीआई टीम दस्तावेज एकत्र करने में जुटी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। परिजनों ने बिजली परियोजना के कामकाज में विमल नेगी पर गलत कार्य करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
पुलिस एसआईटी से सीबीआई ने किए सवाल
क्या पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों से पूछताछ करने के लिए जांच टीम ने पहले समय मांगा था। यह भी पूछा-क्या टीम ने पावर कॉरपोरेशन के कार्यालय का औचक निरीक्षण कर वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की है।