Budaun Crime News: बदायूं में उसहैत थाना क्षेत्र के गांव सथरा में एक मामूली विवाद के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दरसल, सथरा निवासी 35 वर्षीय कमलेश की नल पर पानी भरने के दौरान हुए विवाद के चलते हत्या कर दी गई। वहीं म़ृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गाव सथला निवासी जगदीश ने जानकारी दी की, उनका बेटा सोमवार शाम को नल पर पानी भरने गया था, जहां उनके गांव के ही निवासी सूरज राठौड़ से नल पर पानी को लेकर कमलेश का विवाद हो गया। इसके बाद कमलेश के घर आने के दौरान रास्ते में आरोपी ने लाठी और डंडों से मृतक पर हमला किया और एक लाठी कमलेश के सिर पर दे मारी। जिससे कमलेश बुरी तरह घायल हो गया।
घायल अवस्था में कमलेश को उसके परिजन जिला अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान कमलेश ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।