Kedarnath Heli Service: चारधाम यात्रा के पंजीकरण हेतु सरकार ने तमाम व्यवस्थाएं दे रही है। बावजूद इसके लोग साइबर ठगों के जाल में फंस जा रहे है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। और पुलिस ने इसकी व्यवस्था भी कर दी है, बता दें की पिछले साल ही में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा 85 फर्जी वेबसाइट और 45 फेसबुक पेज कराए थे। और इस साल भी इसपर पूर्णतः रोक लगाने हेतु पुलिस ने साइबर टीम गठित की है। जिससे की श्रद्धालु फर्जीवाड़े से बच सकें। और उन्हें नुकसान ना होने पाए।
टीम का पर्यवेक्षण सीओ साइबर अंकुश मिश्रा करेंगे
बता दें की सरकार फर्जीवाड़े को लेकर इस साल अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस साल फर्जीवाड़े को रोकने की जिम्मेदारी अंकुश मिश्रा को दी गयी है। मंगलवार से केदारनाथ धाम में हेलिपैड की सुविधा शुरू की जा रही है। हर साल साइबर ठग हेलिपैड पंजीकरण के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी करते है। और श्रद्धालुओं को नुकसान का सामना करना पड़ता है।
सरकार ने आईआरसीटीसी को टिकट बुकिंग का काम सौंपा था
पिछले साल से सरकार ने आईआरसीटीसी को टिकट बुकिंग का काम सौंपा था। ऐसे में केवल इसी वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से टिकट बुक किए जा रहे थे। इस वर्ष भी यह जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के पास ही रहेगी। इस वेबसाइट पर कोई मोबाइल नंबर नहीं दिया गया है। जबकि, फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया विज्ञापनों में मोबाइल नंबर दर्ज होता है। ताकि, लोग इस पर फोन करें और ठग उन्हें अपनी बातों में फंसा लें।