बहादुरगढ़ मूर्ति विसर्जन के दौरान सोमवार की शाम को एनसीआर माइनर में डूबे तीन युवकों में से एक युवक का शव मिल गया है। इसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है। डूबने वाली जगह से कुछ दूरी पर गोताखोरों ने गौरव के शव को बरामद किया। अभी दिलखुश और शैलेश के शव नहीं मिल पाए हैं। पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी है।
दरअसल, छोटूराम नगर में रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन हुआ था। पूजा-अर्चना के बाद सोमवार की शाम को छोटूराम नगर के श्रद्धालु प्रतिमा को विसर्जित करने रोहद के पास एनसीआर माइनर पर गए। वहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवक डूब गए। दो को तो आनन फानन में निकाल लिया गया था लेकिन अन्य तीन बह गए। सोमवार शाम को शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान रात भर जारी रहा। मंगलवार की सुबह कुछ दूरी पर गौरव का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में शवगृह में रखवा दिया है। वहीं शैलेश और दिलखुश की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं।