By-Elections: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट शामिल हैं। ऐसे ही केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है। सुबह 11 बजे तक गुजरात की विसावदर सीट पर 28.15 फीसदी, कादी सीट पर 23.85 फीसदी, केरल की नीलांबुर सीट पर 30.15 फीसदी, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर 21.15 फीसदी और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट 30.64 फीसदी मतदान हुआ।
इस कारण हो रहे उपचुनाव
गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई थी। ऐसे ही विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। वहीं पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। जबकि पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव इस वजह से कराया जा रहा है, क्योंकि यहां नसीरुद्दीन अहमद का निधान हो गया था।
लुधियाना वेस्ट सीट पर जोरदार टक्कर
पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है। सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि जीत के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।