Opration sindoor : सिरसा एयरफोर्स के अंदर से आयी आवाज ने आस- पास के गांव में डर का माहौल बना दिया है। बता दें की पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार रात को सिरसा पर किए गए हमले के बाद प्रशासन हाई अलर्ट मोड में आ गया है। भले ही एयरफोर्स ने हमलों का नाकाम कर दिया है। उसके बाद ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। एयरफोर्स के आसपास के गांवों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इन गावं में बढ़ाई गयी सुरक्षा
खासतौर पर मीरपुर और अहमदपुर गांवों में पुलिस बल तैनात किए जा चुका चुके है और लोगों को हमला होने की सूरत में कैसे बचना है। इस बारे में जानकारी दी जा रही है। यदि हालात ज्यादा तनावपूर्ण होते है तो दोनों गांवों को खाली करवाया जा सकता है। दूसरी ओर सुबह आठ बजे की एयरफोर्स की जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस फोर्स बड़े स्तर पर डबवाली रोड पर तैनात हो गई है। शहर की ओर से एयरफोर्स की सीमा शुरू होने के साथ ही एक पीसीआर, पुलिस वैन तैनात है। वहीं, डबवाली रोड के एयरफोर्स के वीआईपी गेट के सामने तीन पुलिस पीसीआर तैनात की गई है।
इन गावं को कराया जा सकता है खाली
इनमें मुख्य रूप से मीरपुर कॉलोनी, मीरपुर, अहमदपुर, सुखचैन ढाणी, केलनिया व झोपड़ा आदि गांवों को खाली करवाया जा सकता है। वहीं, एयरफोर्स के साथ लगती शहर तीन से चार कॉलोनियों को खाली करवाने की कवायद देखने को मिल सकती है। क्योंकि सभी कॉलोनियां एयरफोर्स के 1 किलोमीटर के दायरे में पड़ती है। वहीं, 3 किलोमीटर के गांवों को भी खाली करवाने का अंदेशा बना हुआ है।