मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में वेब सीरीज आश्रम-3 (Web series ashram-3) की शूटिंग के दौरान बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी, वहीं शूटिंग में लगे कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कई वाहनों की तोड़फोड़ भी की है। इस हमले में कुछ कर्मचारियों को चोट लगी हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। बताया जाता है कि पुरानी जेल के रास्ते में गाड़ियों को रोक कर उनमें तोड़फोड़ की। इस दौरान एक न्यूज़ चैनल की यूनिट पर भी हमला किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।
बजरंग दल की ओर से तथाकथित रूप से प्रकाश झा की फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ के मामले पर भोपाल DIG इरशाद वली ने बताया कि जो भी उपद्रवी तत्व थे उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया है। किसी को चोट नहीं आई है। उपद्रवी तत्वों की हम पहचान करेंगें और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
इस घटना के बाद डायरेक्टर प्रकाश झा सामने नहीं आए हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया है। वहीं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रकाश झा पर आरोप लगाया कि वो हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। उन्हें अपनी वेब सीरीज आश्रम का नाम बदलना होगा, नहीं तो भोपाल में शूटिंग नहीं होने दी जाएगी। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान वेब सीरीज में काशीपुर वाले बाबा निराला की भूमिका निभाने वाले एक्टर बॉबी देओल भी मौजूद थे।