बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के वीकेंड के वार में हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जिसके चलते सलमान ने जय भानुशाली और करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगाई। वहीं, घरवालों ने विशाल कोटियन पर निशाना साधा। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में विशाल के बारे में कई खुलासे हुए हैं।
दरअसल, सलमान खान ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें शेयर करना था कि वह किसके बारे में गलत धारणा रखते है और उनके सिर पर गुब्बारा फोड़ना है। उनमें से सबसे ज्यादा गुब्बारे विशाल के सिर पर फोड़े गए।
विशाल पर लगा झूठे वादे करने का आरोप
शो में जय भानुशाली ने विशाल के बारे में कहा कि वह हर बात में हमेशा मैं, मैं कहते हैं। इसके बाद वह विशाल के सिर पर गुब्बारा फोड़ देते हैं। वहीं, उमर रियाज का कहना है कि विशाल को यह गलतफहमी है कि वह हमेशा उनकी बातों पर यकीन करते हैं और उनके सर पर गुब्बारा फोड़ देते हैं। इसके बाद आकाश विशाल के बारे में कहते हैं कि हर चीज में वह खुद को लाते है. इसके अलावा, निशांत भट्ट को लगता है कि विशाल को किसी के बारे में सामने बोलना चाहिए, पीठ पीछे नहीं और विशाल के नाम एक और गुब्बारा हो जाता है। तेजस्वी ने अपनी धारणा प्रकट करते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए झूठे वादे करने की जरूरत नहीं है। इस एपिसोड में दर्शकों को प्रतियोगियों की नजर से विशाल का कुछ वास्तविक पक्ष दिखाई देंगा। जबकि मनीष पॉल एक विशेष अतिथि के रूप में सामने आएंगे और वहीं मेजबान सलमान खान बाकि प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे।