Akshay Kumar OMG 2 Teaser: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओह माई गॉड 2 का पहला टीजर अगले हफ्ते 11 जुलाई को रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी खुद बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दी। एक्टर ने फिल्म से एक शॉर्ट क्लिप शेयर करते हुए कंफर्म किया की 11 जुलाई को फिल्म OH MY GOD 2 का टीजर रिलीज होना है।
बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक छोटा-सा क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें OMG 2 के टीजर की रिलीज डेट 11 जुलाई बताई गई है। गौरतलब है कि शाहरुख खान की जवान के प्रीव्यू रिलीज के बिल्कुल एक दिन बाद अक्षय कुमार की ओह माई गॉड 2 का टीजर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में दोनों फिल्मों में काफी हद तर प्रतिस्पर्धा देखे जाने की उम्मीद है।
'भोले बाबा' बने अक्षय कुमार, लगे हर-हर महादेव के जयकारे
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने जो इंस्टाग्राम पर OMG 2 का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार भीड़ में चलते नजर आ रहे हैं और लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि अक्षय कुमार सिर पर जटाएं, माथे पर भस्म, गले पर नील और रुद्राक्ष माला पहने बाबा भोलेनाथ की तरह तैयार हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) ने कैप्शन भी दिया है। एक्टर ने लिखा- #OMG2 टीजर 11 जुलाई को. #OMG2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त।
सेक्स एजुकेशन पर आधारित है OMG 2!
ओह माई गॉड 2 (OMG 2 Teaser) का टीजर ऐसे तो डिजीटल रिलीज होने की उम्मीद है। लेकिन हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर मिशन इंपॉसिबल 7 के साथ रिलीज किया जाने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो एक सोर्स का कहना है कि अक्षय कुमार और उनकी टीम इसके लिए कैंपेन भी शुरू कर दिया है। सोर्स का कहना कि 12 अगस्त से मिशन इंपॉसिबल 7 के साथ ओह एम जी 2 का ट्रेलर पूरे सिनेमाघरों में चलाया जाएगा। खबर के मुताबिक 1 मिनट 34 सेकेंड के टीजर को U सर्टिफिकेट मिल गया है। बता दें, ओह माई गॉड 2 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar New Film) भगवान शिव की भूमिका में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड होने वाली है, जो इसे और ज्यादा देखने लायक बनाने वाली है।