Bawaal Teaser : बॉलीवुड स्टारर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'बवाल' का टीजर रिलीज हो गया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा, इमोशन सब कुछ है। सोशल मीडिया पर बवाल का टीजर जमकर धमाल मचा रहा है। 'बवाल' को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। टीजर सामने आते ही फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
फिल्म के टीजर की बात करें तो जान्हवी और वरुण एक-दूसरे से मिलने और फिर परेशान होने और एक-दूसरे को अलविदा कहते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर में जान्हवी की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह कहती हैं, 'मैंने अपने रिश्ते को समझने में इतना समय लगा दिया, जब समझा तो खोने का समय आ चुका था।'
'बवाल' फिल्म में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसके साथ ही इमोशंस का भी जबर्दस्त तड़का लगाया गया है। फिल्म में दोनों सितारों की अधूरी लव स्टोरी, प्यार, रोमांस और इमोशंस को बखूबी दिखाया गया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि जो दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन्हें ये फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को देखने को मिलेगी। ये पहला मौका है जब वरुण धवन और जान्हवी कपूर किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।