जम्मू और कश्मीर में उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी श्रमिक की आज पुलवामा में आतंकवादियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों ने यूपी के मुकेश नाम के एक मजदूर पर गोली चला दी, घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेरावंदी कर दी है।
बता दें कि यह हमला रविवार को शहर के ईदगाह इलाके में इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी पर हुए हमले के ठीक एक दिन बाद हुआ है। हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में वाहनों और पैदल चलने वालों की जांच तेज कर दी है।