हरियाणा के नारनौल जिले की गणेश कॉलोनी में शनिवार शाम एक महिला की मकान में बने वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। मामले में मृतक महिला के मायके वालों ने मौत के पीछे ससुराल द्वारा दहेज मांगने का आरोप लगाया है। डिमांड पूरी नहीं करने पर इस वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने डॉक्टरों की बोर्ड कमेटी से मृतका का पोस्टमार्टम करवाया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। फिलहाल पुलिस ने मृतका के पति, देवर, सास व ससुर पर FIR दर्ज कर लिया है।
गांव नांगल सिरोही वासी पीड़ित पिता सुभाषचंद ने सिटी थाना में दी शिकायत में बताया है कि 15 मार्च 2021 को छोटी बेटी प्रियंका की शादी हालाबाद गणेश कालोनी वासी मोहित से की थी। गाड़ी सहित लाखों कीमत का सामान दहेज में दिया था। शादी के 15 दिन बाद ही बेटी को उसकी सास सुमन ने कहा कि बिल्कुल खराब घटिया क्वालिटी के कपड़े लाई है। जो भीख मांगने वालों को देने लायक भी नहीं है। यह कपड़े अपनी मां को वापिस दे देना। यह बात बेटी ने बताई तो वह भतीजे प्रवीण के साथ ससुराल गणेश कालोनी गया। वहां बेटी के ससुर शीशराम ने कहा कि बिल्कुल घटिया किस्म की शादी की है। बेटा फौज में है। कम से कम क्रेटा गाड़ी के साथ-साथ पांच लाख नगद थाली में देने चाहिए थे। दामाद व उसके भाई ने भी अपनी डिमांड रखी। आखिरकार समधी के पैर पकड़कर कहा कि औकात से ज्यादा रुपये शादी में खर्च किए है। यह चौथी लड़की है फिर भी जैसे-तैसे बेटी के लड़का होने पर छुछक में देने का आश्वासन दे दिया।