रांची (Ranchi) से एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है। जहां बुधवार की सुबह अपराधियों ने तुपुदाना थाने में तैनात एक महिला दारोगा को वाहन से कुचलकर मार डाला। वारदात के बाद अपराधी मौके से तुरंत फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। पूरे इलाके के सीसीटीवी (CCTv) फुटेज खंगाले। पुलिस ने सुबह करीब 8 बजे आरोपियों को धर दबोचा। जिस वाहन से महिला दारोगा की हत्या की गई है उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बता दें कि रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुंडू में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। महिला दारोगा संध्या टोपनो चेकपोस्ट पर तैनात चेकिंग कर रही थीं। सुबह करीब 3 बजे एक पिकअप वैन तेजी से उनकी ओर आ रही थी। संध्या टोपनो ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन अपराधी गाड़ी रोकने की बजाय संध्या टोपनो को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इस हादसे में संध्या टोपनो बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें तुरंत रांची के रिम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने तेजी से मामले में कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ लिया। पुलिस का इस पर कहना है कि हम सभी पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं।
हरियाणा में डीएसपी की हत्या
गौरतलब है कि हरियाणा के मेवात में खनन माफियाओं ने मंगलवार को ऑन ड्यूटी डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई (DSP Surendra Bishnoi) पर डंपर चढ़ाकर हत्या कर दी थी। दरअसल, सुरेंद्र को पचगांव की पहाड़ियों में अवैध खनन की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह पचगांव की अरावली पहाड़ी पर पहुंचे तो आरोपियो ने पुलिस देख कर उन पर डंपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।