कल यानि 12 मई (मंगलवार) से शुरू हो रही यात्री ट्रेन सेवा के लिए आज शाम 4 बजे से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर टिकटों की बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन बुकिंग के समय ही रेलवे की साइट डाउन हो गई। जिसकी वजह से बुकिंग अब 6 बजे से शुरू होगी।
वही, साइट के अलावा IRCTC का ऐप रेल कनेक्ट भी नहीं चल रहा है। काफी मशक्कत के बाद जब साइट खुली तो उसपर मेसेज पॉपअप हो रहा है कि टिकटों की बुकिंग शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा रेल मंत्रालय ने ट्वीट भी किया है। मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, 'विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी वेबसाइट में फीड किया जा रहा है। ट्रेन टिकट बुकिंग सुविधा थोड़ी देर में उपलब्ध होगी। कृपया प्रतीक्षा कीजिये। असुविधा के लिए खेद है।'
बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19 ) लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं। गौरतलब है कि कल यानी 12 मई से रेलवे चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू कर रहा है। शुरुआत में चुनिंदा रूटों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप एंड डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी।