IGNOU Admission Last Date 2023: इग्नू में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, जिन बच्चों ने अभी तक इग्नू में एडमिशन नहीं लिया है और किसी कारणवश रह गए है उनके लिए इग्नू यूनिवर्सिटी ने विंडो को फिर से ओपन कर दिया है। जुलाई 2023 कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। इस बारे में यूनिवर्सिटी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है।
इग्नू के जुलाई सेशन के फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 31 जुलाई 2023 कर दी गई है। साथ ही ये सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करायी है। इग्नू वेबसाइट से भी चेक कर सकते है।
इन वेबसाइट्स का करें इस्तेमाल

बच्चों को इग्नू में आवेदन करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना होगा। पहली- ignouadmission.samarth.edu.in और दूसरी- ignouiop.samarth.edu.in. यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी साझा करता हुए कहा है कि जुलाई 2023 सेशन के लिए फ्रेश एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 की जाती है।
अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- इग्नू की आधिकारिक बेवसाइट पर जांए और आवेदन करें।
- जो बच्चे पहली बार अप्लाई कर रहे हैं उन्हें पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
- यहां जुलाई 2023 सेशन रजिस्ट्रेशन नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें। अब मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट्स दें और फीस भर फॉर्म जमा करें।
- आखिर में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और भरें हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।