वेलेंटाइन वीक (Valentine week) कपल्स के लिए बेहद ही स्पेशल होता है। इस वीक का कपल्स पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसमें आने वाले दिन को यादगार बनाने के लिए कपल्स खास अपने पार्टनर्स के लिए खास तैयारी करते हैं। इस वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को ‘टेडी डे’ के रूप में मनाया जाता है। आप टेडी डे (teddy day) पर अपने पार्टनर को टेडी देकर उनका और अपना दिन बेहद यादगार बना सकते हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर को टेडी देना चाहते हैं तो यहां दिए कुछ आईडियाज आपके काम आ सकते हैं।
1 – बुके के साथे दें टेडी
अगर आप अपने पार्टनर को टेडी देना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन्हें बुके के साथ टेडी दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको फूलों की जगह पर बहुत सारे छोटे-छोटे टेडी लगवाने होंगे। आप चाहें तो लॉन्ग साइज बुके या फिर स्मॉल साइज बुके दोनों ही बनवा सकते हैं। साथ में आप अपने पार्टनर के लिए एक छोटा सा प्यारभरा नोट भी लिख सकते हैं।
2 – डबल हार्ट शेप टेडी देकर पार्टनर को करें खुश
आजकल मार्केट में आपको कई तरीके के अलग-अलग टेडी बियर देखने को मिलेंगे। ऐसे में आप अपने पार्टनर को देने के लिए डबल हार्ट शेप टेडी बियर खरीद सकते हैं। यह टेडी बियर आपके पार्टनर के लिए सबसे खास और अच्छा तोहफा हो सकता है। इससे ना केवल आपके पार्टनर को खास फील होगा बल्कि आप उन दोनों हार्ट के बीच में एक प्यारा सा मैसेज लिखकर भी दे सकते हैं।
3 – रेड लॉन्ग टेडी बियर बढ़ा देगा प्यार
अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं तो ऐसे में आप एक रेड लॉन्ग टेडी बियर भी दे सकते हैं। मार्केट में आपको लाल रंग का टेडी बियर आसानी से मिल जाएगा। ऐसे में आप अपने पार्टनर को वो टेडी बियर देकर न केवल अपने प्यार का एहसास कर सकते हैं बल्कि आपका पार्टनर जब उसे गले लगाकर सोएगा तो आपकी कमी कभी महसूस नहीं करेगा।