Animal Film : एनिमल फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार रणबीर कपूर, बॉबी देओल समेत फिल्म की पूरी टीम दुबई पहुंची, जहां उन्हें बुर्ज खलीफा पर 60 सेंकड की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने को मिली। बॉबी देओल ने अपने इस्ंटाग्राम से कुछ तस्वीरें शेयर की जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी, साथ ही बैकग्राउंड में फिल्म का थीम सॉन्ग भी दिखाया गया है।
'एनिमल' को लेकर यूजर्स में जबरदस्त क्रेज
बता दें कि इस फिल्म का टीजर रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ किया गया था। एक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ अपनी पहली फिल्म कर रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। रणबीर एक ऐसे आदमी के रोल में हैं जो अपने पिता से हर तरह से प्रताड़ित होता है, लेकिन उसे इससे कोई शिकायत नहीं है। इसके बजाय, वह उनका बचाव करता है लेकिन फिल्म में कई सारे ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे।
नया गाना हुआ रिलीज
फिल्म का नया गाना 'अर्जन वैली' भी आज रिलीज किया है। इस ट्रैक में फिल्म के एक्टर के साथ चल रही कहानियों की झलकियां दिख रही हैं। बता दें कि अब तक इस फिल्म के 'पापा मेरी जान', 'हुआ मैं' और 'सतरंगा' रिलीज हुए हैं। वहीं लोगों ने पापा मेरी जान को खूब पंसद भी किया है। यह फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी है।