अनजाने में कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जो बहुत ही आश्चर्यपूर्ण साबित होता है। ऐसा ही एक मामला जर्मनी से सामने आया है। जहां एक परिवार ने ट्रेकिंग करते हुए बर्फ में छिपे हुए महल को खोजा निकाला।
Daily Star की खबर के अनुसार, उरबेक्स वेस्टरवाल्ड फेसबुक पेज पर इस खोज के बारे में बताया गया है। बताया गया कि एक परिवार अपने बच्चों और कुत्ते के साथ बर्फ पर ट्रेकिंग कर रहा था, उसी दौरान उन्होंने बर्फ के नीचे छिपी हुई एक ढहती इमारत को देखा।
वहीं जैसे ही परिवार के लोगों ने करीब जाकर देखा तो उन्हें काई से ढकी ईंटों और मिट्टी से ढका एक खंडहर जैसा दिखाई दिया। दीवारें केवल आंशिक रूप से खड़ी थीं।
इसके अलावा बाहर से खौफनाक दिखने वाले इस महल में दो महिला मूर्तियां एक-दूसरे को देखकर मुस्कराती दिखीं और उनकी तरफ एक दाढ़ी वाली मूर्ति गुस्से में देख रही थी। साथ ही यहां अन्य खौफनाक पत्थर के चेहरे मेहराब के पत्थर में उकेरे गए हैं। खिड़कियां शीट धातु से घिरी हुई हैं जो जंग लगने से लाल हो गई हैं।