Fake University List: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के विभिन्न राज्यों में चल रहे फर्जी यूनिवर्सिटियों की ताजा लिस्ट जारी की है। उनमें उत्तर प्रदेश से लेकर केरल तक की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। देशभर में कई ऐसे यूनिवर्सिटी है जो फर्जी हैं। UGC ने इन फेक यूनिवर्सिटियों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। ऐसे में ये खबर उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जिन्होंने इन फर्जी विश्वविद्यालयों से डिग्री हासिल की है।
फेक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने पर छात्रों को ना ही कोई अच्छी नौकरी मिलती है और ना ही उनका भविष्य सिक्योर होता है। इसके साथ ही वह कई सालों को उस यूनिवर्सिटी में पढ़कर बर्बाद कर लेते हैं। साथ ही उनके पैसे भी बर्बाद होती है। छात्रों का जीवन फेक यूनिवर्सिटी में पढ़कर खराब हो जाता है। इसलिए यूजीसी ने सभी संबंधित राज्यों को स्पष्ट निर्देश जारी कर इन फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
उत्तर प्रदेश के ये हैं फर्जी विश्वविधालय
गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश: 227 105
दिल्ली के इन विश्वविधालयों को बताया फर्जी
1. अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय, कार्यालय एच नंबर 608-609, पहली मंजिल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बी.डी.ओ. कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036
2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
3. यूनाइटेड नेशन्श यूनिवर्सिटी, दिल्ली
4. वॉकेशिल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
5. एच.डी.आर -सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर. हाउस, 8जे, गोपाला टावर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110 008
6. इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एण्ड इंजीनियरिंग , नई दिल्ली
7. ववश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एंक्लेव, अपोजिट जी.टी.के . डिपो, नई दिल्ली – 110033
8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), 351-352, फेस-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085