दंगल गर्ल गीता फौगाट ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया है। गीता ने ट्वीटर पर अस्पताल में अपने बेटे और पति पवन के साथ फोटो शेयर की है। गीता ने लिखा है कि कृपया, बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए। नन्हें बेटे ने जीवन को परफेक्ट बना दिया है।
अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयान नहीं कर सकता। पूर्व पहलवान महावीर सिंह फौगाट की बड़ी बेटी गीता ने 3 साल पहले 20 नवंबर को रेसलर पवन कुमार से शादी की थी। उन्होंने 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीते हैं।
गीता की पवन के साथ एक कुश्ती मुकाबले में ही मुलाकात हुई थी। पवन ने ही दोनों की फैमिली को शादी के लिए मनाया था। गीता शादी के बाद भी अपने पति पवन के साथ ही ससुराल में बने अखाड़े में प्रैक्टिस करती थीं। हरियाणा की 31 वर्षीया गीता और उनकी छोटी बहन बबीता फौगाट के जीवन पर आधारित 'दंगल' फिल्म बनी है। इस फिल्म में उनके पिता महावीर का किरदार आमिर खान ने निभाया था।