डायरेक्टर अयान मुखर्जी पिछले काफी वक्त से अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही हैं जिसमे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म तीन पार्ट में बनाई जाएगी और अभी इसका पहला पार्ट ही बन रहा है।
वहीं अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर एक खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से संपर्क किया गया है। हालाकि अभी तक दोनों सेलेब्स और डायरेक्टर अयान मुखर्जी की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं।
बताया जा रहा है कि 3 फिल्मों को इनकार करने के बाद रणवीर-दीपिका की जोड़ी ने ब्रह्मास्त्र 2 के लिए अपनी सहमति दी है। गौरतलब है कि अगले साल रिलीज होने वाली ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।