Coronavirus : कोरोनावायरस जैसी महामारी पूरी दुनिया में फैल चुकी है। लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा बुरे हालात सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका जैसे देश में है। यहां मौत का आंकड़ा अब तक 50,000 के पार पहुंच गया है। वहीं बीते गुरुवार को अमेरिका में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक यहां बीते 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा मौतें हुई। बीते 24 घंटे में यहां 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अमेरिका में कोरोना वायरस का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस ने 3176 लोगों की जान ले ली है।
अमेरिका में मौत का आंकड़ा 50000 के पार पहुंच गया है और वहीं 8 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है। बीते गुरुवार को अमेरिका में बीते दिन 26,000 नए मामले सामने आए। ऐसे में अमेरिका में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों व्हाइट हाउस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हम पर हमला हुआ है। यह कोई वायरस नहीं है । कभी किसी ने आज तक ऐसा नहीं देखा। ऐसा सिर्फ पहली बार 1917 में आखरी बार देखा गया था। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप चीन पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं और लगातार वह चीन को धमकी दे रहे हैं कि अगर यह वायरस चीन ने फैलाया है। तो इसके अंजाम भुगतने के लिए वह तैयार रहें।